क्रिकेटर हरभजन सिंह भी उत्तराखंड में आई भारी बारिश में फंसे हुए हैं. वह अपने परिवार के साथ उत्तराखंड स्थित सिखों के मशहूर तीर्थ स्थल श्री हेमकुंड साहब गए थे.
हरभजन सिंह ने फिलहाल जोशीमठ के ITBP कैंप में शरण ली है. भज्जी ने ट्वीट कर बताया कि 'मैं सुरक्षित हूं. सरकार और सेना लोगों की मदद कर रही है.'
गौरतलब है कि उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. भागीरथी और असी गंगा नदी के तेज बहाव और फैलते पाट से कई बस्तियां और सड़कें चपेट में आ गई हैं. घंघोरी इलाके में तेज बहाव से एक 4 मंजिला इमारत पलक झपकते ही जमींदोज हो गई.