scorecardresearch
 

केदारघाटी में बारिश की तबाही, अगस्त्यमुनि में घरों में घुसा पानी

बारिश और भूस्खलन के कारण केदारनाथ हाईवे भी जगह-जगह बंद हो गया है. हाईवे पर यात्री जगह-जगह फंसे हुए हैं और हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
X
केदारघाटी में बारिश की वजह से मची तबाही (तस्वीर- आज तक)
केदारघाटी में बारिश की वजह से मची तबाही (तस्वीर- आज तक)

Advertisement

  • उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी
  • केदराघाटी में मची तबाही
  • घरों और दुकानों में घुसा पानी
  • अलकनंदा और मंदाकिनी का बढ़ा जलस्तर

उत्तराखंड के केदारघाटी में बारिश से जमकर तबाही मची है. केदार घाटी के अगस्त्यमुनि में बारिश की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. गुरुवार देर रात भारी बारिश के कारण अगस्त्यमुनि में जगह-जगह लोगों के घरों में बारिश का पानी घुसने से अफरा-तफरी मच गई. कई दुपहिया वाहन भी मलबे की चपेट में आ गए.

अलकनंदा और मंदाकिनी नदी का जल स्तर बढ़ने से रात के समय ही नदी किनारे स्थित घरों को खाली करवा दिया गया और वहां रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया. अगस्त्यमुनि में लोगों के घरों में और दुकानों में पानी घुस गया. इसकी वजह से इन क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है.

गुरुवार रात को केदारघाटी में बारिश ने जमकर तबाही मचाई. खासकर केदारघाटी के अगस्त्यमुनि में भूस्खलन होने के साथ ही नदी-नालों के उफान पर आने से लोगों के घरों में पानी और मलबा घुस गया.

Advertisement

सिल्ली में एक घर क्षतिग्रस्त हो गया जबकि कुछ मवेशियों को रात के समय ही रेस्क्यू करके बचाया गया. केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह पार्किंग किये गए दुपहिया और बड़े वाहन भी मलबे की चपेट में आ गए. अगस्त्यमुनि, वियजनगर आदि में बारिश से भारी नुकसान हुआ है. लोग कल रात से अपने घरों से बाहर हैं.

बारिश और भूस्खलन के कारण केदारनाथ हाईवे भी जगह-जगह बंद हो गया है. हाईवे पर यात्री जगह-जगह फंसे हुए हैं और हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं अलकनंदा और मंदाकिनी नदी खतरे के निशान को पार करके बह रही हैं. नदी किनारे रहने वाले लोगों से कल रात ही घरों को खाली करवा दिया है. फिलहाल लोगों को नदी के किनारे जाने से रोका गया है.

Advertisement
Advertisement