scorecardresearch
 

'सातों प्रदेशों को मिलाकर बनाई जाए गंगा टास्‍क फोर्स'

गंगा में थूकने और कूड़ा ङालने पर सजा और जुर्माने का कानून बनाए जाने का पर्यावरणविदों और संतों ने स्वागत किया है.

Advertisement
X

गंगा में थूकने और कूड़ा ङालने पर सजा और जुर्माने का कानून बनाए जाने का पर्यावरणविदों और संतों ने स्वागत किया है. पढ़ें...अब गंगा नदी में थूका या कूड़ा फेंका तो हो सकती है जेल

Advertisement

इनका कहना है कि गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए कानून तो बनना चाहिए पर ऐसा कानून भी ना बने जिसके दुरुपयोग की आंशका हो. संतों का कहना है कि गंगा किनारे के सातों प्रदेशों के साथ समन्वय के बाद ही कानून बनाया जाना चाहिए. इसके लिए सातों प्रदेशों को मिलाकर गंगा टास्‍क फोर्स बनाई जाए.

अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता बाबा हठयोगी ने भी नए बनने वाले इस कानून का स्वागत किया है. रामानन्‍दाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य ने कहा कि गंगा के किनारे के सातों प्रदेशों के समन्वय के साथ ही कोई कानून बनना चाहिए. उन्होने कहा कि गंगा की निर्मलता और स्वच्छता के लिए काननू बने, यह जरूरी है पर इस कानून की स्वीकार्यता व्य़ापक हो इसके लिए गंगा टास्क फोर्स बनाकर उसमें विचार मंथन के बाद ही किसी कानून को अमल में लाया जाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement