scorecardresearch
 

रुद्रप्रयाग हादसा: ओवरलोडिंग के लिए टूर ऑपरेटर के खिलाफ FIR, जगह थी 20 की, बैठाए 26

दो दिन पहले रुद्रप्रयाग मुख्यालय के समीप रैतोली के पास हरियाणा में रजिस्टर्ड टेंपो-ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 15 पर्यटकों की मौत हो गई थी. दुर्घटना में घायल 11 अन्य लोगों का इलाज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ऋषिकेश में किया जा रहा है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में शनिवार को हुए सड़क हादसे में परिवहन विभाग ने सोमवार को 'टूर ऑपरेटर' के खिलाफ टूर संचालन में मानकों का उल्लंघन किए जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है. न्यूज एजेंसी के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि असिस्टेंट डिवीजनल एन्फोर्समेंट ऑफिसर प्रमोद कर्नाटकी ने रुद्रप्रयाग थाने में 'टूर ऑपरेटर' के खिलाफ गाड़ी में क्षमता से अधिक सवारी भरने के लिए यह मुकदमा दर्ज कराया है.

Advertisement

15 पर्यटकों की हुई थी मौत
दो दिन पहले रुद्रप्रयाग मुख्यालय के समीप रैतोली के पास हरियाणा में रजिस्टर्ड टेंपो-ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 15 पर्यटकों की मौत हो गई थी. दुर्घटना में घायल 11 अन्य लोगों का इलाज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ऋषिकेश में किया जा रहा है.

कनार्टकी ने बताया कि परिवहन अधिनियम के सभी नियमों का पालन करने की जिम्मेदारी साफ तौर पर गाड़ी के ड्राइवर और मालिक की है जिसमें भार क्षमता से अधिक सवारी बैठाने या गाड़ी की फिटनेस सहित अन्य संवेदनशील पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाना शामिल है.

20 की जगह 26 बैठाए
रुद्रप्रयाग हादसे के दौरान गाड़ी में 26 सवारियां थीं जबकि वाहन की क्षमता केवल 20 लोगों की थी. शिकायत के आधार पर टूर ऑपरेटर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (जानबूझकर लापरवाही से वाहन चलाना), 304-ए(लापरवाही के कारण मौत) और 338 (वाहन चलाने के दौरान चोट पहुंचाना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

Advertisement

उधर, घटना की मजिस्ट्रेट जांच के लिए नामित किए गए रुद्रप्रयाग के उप जिलाधिकारी आशीष घिल्डियाल ने बताया कि जांच शुरू की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि जल्द ही जांच पूरी कर रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी.

मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता
हादसे का शिकार हुआ वाहन दिल्ली के यात्रियों को लेकर जा रहा था. ये लोग दिल्ली से चोपता तुंगनाथ जा रहे थे. हादसे पर पीएम मोदी दुख जताया और ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement