scorecardresearch
 

SSB का दावा, उत्तराखंड से गिरफ्तार किया बांग्लादेशी नागरिक

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने एक 22 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया है. एसएसबी के मुताबिक यह एक साल से भारत में रह रहा है.

Advertisement
X
22 वर्षीय शख्स गिरफ्तार (फोटो- ANI)
22 वर्षीय शख्स गिरफ्तार (फोटो- ANI)

Advertisement

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के झूलाघाट में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने एक 22 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया है. एसएसबी के मुताबिक यह एक साल से भारत में रह रहा है. वहीं एसएसबी इसके बांग्लादेशी नागरिक होने का दावा कर रही है. फिलहाल एसएसबी ने उसे पुलिस को सौंप दिया है और उससे पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया जाएगा.

इससे पहले हाल ही में उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने आगरा के कैंट रेलवे स्टेशन से 6 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था.  पकड़े गए बांग्लादेशियों के पास से पाकिस्तानी सिम कार्ड और भारतीय आधार कार्ड बरामद हुए. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी पाकिस्तान जाने की फिराक में थे.

यूपी एटीएस के आईजी असीम अरुण ने लखनऊ में जानकारी देते हुए बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर खड़ी केरला एक्सप्रेस ट्रेन में एटीएस की टीम ने छापेमारी की. जब एटीएस की टीम ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से पाकितानी मोबाइल सिमकार्ड और भारतीय आधार कार्ड बरामद हुए.

Advertisement

पूछताछ में पकड़े गए बांग्लादेशियों ने बताया कि वे सभी कई वर्षों से तमिलनाडु के त्रिपुर में रह रहे थे. वे त्रिपुर की एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करते थे.

Advertisement
Advertisement