उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के झूलाघाट में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने एक 22 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया है. एसएसबी के मुताबिक यह एक साल से भारत में रह रहा है. वहीं एसएसबी इसके बांग्लादेशी नागरिक होने का दावा कर रही है. फिलहाल एसएसबी ने उसे पुलिस को सौंप दिया है और उससे पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया जाएगा.
इससे पहले हाल ही में उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने आगरा के कैंट रेलवे स्टेशन से 6 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए बांग्लादेशियों के पास से पाकिस्तानी सिम कार्ड और भारतीय आधार कार्ड बरामद हुए. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी पाकिस्तान जाने की फिराक में थे.
Uttarakhand: Sashastra Seema Bal (SSB) at Jhulaghat in Pithorgarh dist has arrested a 22-yr-old man, who has been living in India since a year, and is claiming to a Bangladeshi national. SSB has handed him over to the Police. He will be produced before a court after interrogation pic.twitter.com/oQfXDdDOEz
— ANI (@ANI) July 30, 2019
यूपी एटीएस के आईजी असीम अरुण ने लखनऊ में जानकारी देते हुए बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर खड़ी केरला एक्सप्रेस ट्रेन में एटीएस की टीम ने छापेमारी की. जब एटीएस की टीम ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से पाकितानी मोबाइल सिमकार्ड और भारतीय आधार कार्ड बरामद हुए.
पूछताछ में पकड़े गए बांग्लादेशियों ने बताया कि वे सभी कई वर्षों से तमिलनाडु के त्रिपुर में रह रहे थे. वे त्रिपुर की एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करते थे.