scorecardresearch
 

बर्फिस्तान बना उत्तराखंड, काम पर लगा ब्रेक, रास्ते हुए बंद

लगातार दो दिनों से हो रही बर्फबारी के कारण पुनर्निर्माण का काम भी ठप्प है. यहां सड़कों को चौड़ी करने का काम चल रहा है, लेकिन बर्फबारी से काम पर ब्रेक लग गया.

Advertisement
X
भारी बर्फबारी
भारी बर्फबारी

Advertisement

उत्तराखंड में 11 दिसम्बर से भारी बर्फबारी लगातार जारी है. इसके चलते ठंड ने जबरदस्त दस्तक दी है. केदारनाथ धाम में 3 फुट से ज्यादा बर्फबारी हो चुकी है और अभी भी लगातार जारी है. बद्रीनाथ धाम में 2 फुट बर्फबारी अब तक हो चुकी है. सभी आने-जाने वाले रास्ते बंद हो गए हैं.

काम हुआ ठप्प

लगातार हो रही बर्फबारी के कारण पुनर्निर्माण का काम भी ठप्प हो गया है. यहां सड़कों को चौड़ी करने का काम चल रहा है, लेकिन बर्फबारी से काम पर ब्रेक लग गया.

मंदिर हुआ बर्फिस्तान

बद्रीनाथ धाम का को नजारा ही बदल गया. मुख्य मंदिर तो मानो बर्फिस्तान पर खड़ा दिख रहा है. बर्फबारी के बाद खिली धूप में भगवान विष्णु का धाम अलग ही छठा बिखेर रहा है. यहां करीब 1 फीट बर्फ जमा है. हर तरफ बर्फ ही बर्फ दिख रहा है. अब करीब 6 महीने तक यहां ऐसा ही नजारा दिखेगा. राजधानी देहरादून भी कांप रहा है. यहां भी तापमान में अचानक से गिरावट आई है.

Advertisement

बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन

वहीं बर्फबारी से गंगोत्री घाटी पूरी तरह से शीतलहर के आग़ोश में समा चुकी है. मंदिर के चारों ओर बर्फ का दीदार हो रहा है. उत्तरकाशी से मंदिर को जाने वाला गंगोत्री राजमार्ग भी बर्फ से ढका हुआ है. बारिश और बर्फबारी के कारण पूरा इलाका ठंड से ठिठुर रहा है.

बर्फबारी से रास्ते बंद

पिथौरागढ़ के ऊचाई वाले इलाकों में बीती रात से ही बर्फबारी हो रही है बर्फबारी से धारचूला और मुनस्यारी मार्ग बंद हो गए. थल-मुनस्यारी मार्ग में कालामुनि के पास भारी बर्फबारी से बंद मार्गों को खोलने के लिए स्नो कटर लगाए गए हैं. सीजन की पहली भारी बर्फबारी के कारण पंचाचूली, राजरंभा और हंसलिंग चोटियां पूरी तरह से सफेद चादर में लिपट गईं हैं.

Advertisement
Advertisement