हल्द्वानी के इतिहास में आज एक गौरवशाली दिन जुड़ गया, जब पूरे उत्तराखंड का सबसे ऊंचा तिरंगा हल्द्वानी में लहराया. नगर निगम द्वारा बनाए गए शहीद पार्क स्थल पर उत्तराखंड का सबसे बड़ा 155 फीट ऊंचा तिरंगा लहराया गया.
इस मौके पर देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री और नैनीताल सांसद भगत सिंह कोशियारी ने किया. मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला नेता विपक्ष डॉक्टर इंदिरा हरदेश विधायक बंशीधर भगत सहित सैकड़ों लोग इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने, पिछले 2 साल से मिशन तिरंगा को लेकर परिवर्तन एक संकल्प संस्था द्वारा तिरंगा लगाए जाने की योजना चलाई जा रही थी, जिसे आज पूरा किया गया.
मुख्य अतिथि भगत सिंह कोशियारी ने नैनीताल जिले के आजादी से लेकर अब तक विभिन्न सेनाओं, अर्धसैनिक बलों व पुलिस के शहीद जवानों को शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि देते हुए 155 फीट के तिरंगे को लहराया . बताते चलें कि झारखंड की राजधानी रांची में सबसे ऊंचा तिरंगा लहराने के साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में झंडा फहराने की होड़ मची हुई है.