उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में ऋषिकेश-गंगोत्री मार्ग पर कांवड़ियों को लेकर जा रही गाड़ी भूस्खलन की चपेट में आई. नेशनल हाइवे 94 पर हुए इस हादसे में चार कावड़ियों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हुए हैं.
स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंच गई है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, वहीं मौके पर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
Uttarakhand: 2 died after a boulder fell on a vehicle, carrying kaanwariyas, on NH 94 (Rishikesh-Gangotri) near Bagaddhar in Tehri Garhwal district today. Injured taken to a hospital. SDRF is present at the spot. Search and rescue operation is underway. More details awaited. pic.twitter.com/iYm7Rg8KnS
— ANI (@ANI) July 28, 2019
गौरतलब है कि बारिश के चलते पहाड़ी इलाकों से भूस्खलन जारी है. जिससे कई जगहों पर सड़कों पर मलबा गिरने की वजह से नेशनल हाइवे बंद होने की खबरें आ रही हैं. हाल ही में हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन के बाद कन्नूर जिले से संपर्क टूट गया था. शिमला से 200 किलोमीटर दूर पत्थरों और मलबे ने हाइवे को भावनगर के पास अवरुद्ध कर दिया था, जिसके सैकड़ों वाहन नेशनल हाइवे पर फंसे थे.
बता दें कि 22 जुलाई को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में श्रीखंड महादेव यात्रा के दौरान ग्लेशियर का एक हिस्सा ढह गया था. जिसकी चपेट में आकर चार श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए थे.