scorecardresearch
 

उत्तराखंड: NH-94 पर भूस्खलन की चपेट में आई कावड़ियों की गाड़ी, 4 की मौत

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में ऋषिकेश-गंगोत्री मार्ग पर कांवड़ियों को लेकर जा रही गाड़ी भूस्खलन की चपेट में आई. नेशनल हाइवे 94 पर हुए इस हादसे में चार कावड़ियों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हुए हैं.

Advertisement
X
कावड़ियों की गाड़ी पर गिरा मलबा (फोटो-ANI)
कावड़ियों की गाड़ी पर गिरा मलबा (फोटो-ANI)

Advertisement

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में ऋषिकेश-गंगोत्री मार्ग पर कांवड़ियों को लेकर जा रही गाड़ी भूस्खलन की चपेट में आई.  नेशनल हाइवे 94 पर हुए इस हादसे में चार कावड़ियों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हुए हैं.

स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंच गई है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, वहीं मौके पर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

गौरतलब है कि बारिश के चलते पहाड़ी इलाकों से भूस्खलन जारी है. जिससे कई जगहों पर सड़कों पर मलबा गिरने की वजह से नेशनल हाइवे बंद होने की खबरें आ रही हैं. हाल ही में हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन के बाद कन्नूर जिले से संपर्क टूट गया था. शिमला से 200 किलोमीटर दूर पत्थरों और मलबे ने हाइवे को भावनगर के पास अवरुद्ध कर दिया था, जिसके सैकड़ों वाहन नेशनल हाइवे पर फंसे थे.

Advertisement

बता दें कि 22 जुलाई को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में श्रीखंड महादेव यात्रा के दौरान ग्लेशियर का एक हिस्सा ढह गया था. जिसकी चपेट में आकर चार श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए थे.

Advertisement
Advertisement