scorecardresearch
 

उत्तराखंड में बारिश और तूफानी हवा ने CM आवास के पास मचाई तबाही

टीम रात करीब 2 बजे जब देहरादून सचिवालय पहुंची तो जिस उत्तराखंड में 3 दिन का भारी अलर्ट जारी किया गया है, उसके मुख्य आपदा केंद्र में ताला लगा हुआ था. वहां मौजूद कर्मचारी सो रहे थे और उन्हें बड़ी मशक्कत से जगाया गया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

मौसम विभाग की भविष्यवाणी उत्तराखंड में सही साबित होती नजर आ रही है. राज्य में पिछली रात जबरदस्त बारिश और तूफानी हवाएं चली जिस कारण राजधानी देहरादून भी खासा प्रभावित रहा.

रात को मौसम ने अपना रुख बदला. जबरदस्त बिजली कड़कने और तूफानी हवाओं ने लोगों को दहशत में डाल दिया. शहर में कई जगह साइन बोर्ड और पेड़ गिरे मिले. तूफान और बारिश के बाद देर रात आजतक की टीम शहर का हाल जानने के लिए सड़कों पर निकल पड़ी. सड़क पर बड़ी संख्या में पेड़ गिरे दिखाई दिए.

टीम रात करीब 2 बजे जब देहरादून सचिवालय पहुंची तो जिस उत्तराखंड में 3 दिन का भारी अलर्ट जारी किया गया है, उसके मुख्य आपदा केंद्र में ताला लगा हुआ था. वहां मौजूद कर्मचारी सो रहे थे और उन्हें बड़ी मशक्कत से जगाया गया. जगाने के बाद उन्होंने अन्य जगहों की स्थिति का आकलन शुरू किया. खुद राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सरकारी आवास के मुख्य द्वार के आगे एक विशालकाय पेड़ गिरा हुआ था.

Advertisement

80 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं ने सीएम आवास के पास काफी तबाही मचाई. आवास के करीब पेड़ के साथ-साथ बिजली के खंभे भी गिरे हुए थे. सूचना मिलने पर बिजली विभाग, फायर सर्विस और पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं.

बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि तेज तूफान की वजह से ये पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए हैं जिसकी वजह से बिजली सेवा भी बाधित हो गई. बिजली बहाल करने में 6-7 घंटे लगे. हालांकि राज्य में अभी अगले 72 घंटे अलर्ट लगा हुआ है.

Advertisement
Advertisement