उत्तराखंड में रेलवे और रोप-वे नेटवर्क को स्विट्जरलैंड की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को इस बात का भरोसा दिलाया है. वहीं सीएम रावत के सुझाव पर पुराने ऋषिकेश स्टेशन के कमर्शियल इस्तेमाल के लिए रेलवे अधिकारियों को कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया गया है.
शासकीय प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का कहना है कि हमारे राज्य के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि टूरिज्म के सेक्टर में जिस दिन हम उतरेंगे, उत्तराखंड राज्य की अर्थव्यवस्था आज से कई गुना बढ़ जाएगी.
उन्होंने कहा कि पर्यटक उत्तराखंड आना चाहते हैं. यहां की खूबसूरती स्विट्जरलैंड से कम नहीं है. हमारे पास हर वो चीज है, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहती है. हमारे पास स्विट्जरलैंड से अच्छी चीज है जो पर्यटकों को लुभाती हैं.
उत्तराखंड सरकार के अनुसार हमारा वातावरण भी स्विट्जरलैंड से अच्छा है. फिर चाहे पर्यावरण की बात की जाए, ग्लेशियर की या पहाड़ों की. हमरे पास वो सब कुछ स्विट्जरलैंड से बेहतर हैं. जैसे ही स्विट्जरलैंड की तर्ज पर यहां रोप-वे और रेलवे विकसित होगा, पर्यटकों के लिए यह स्विट्जरलैंड से भी अच्छा सैरगाह के रूप में उभर कर सामने आ जाएगा.