scorecardresearch
 

तोड़ा ट्रैफिक नियम, उत्तराखंड के DGP की गाड़ी का कटा चालान

डीजीपी रतूड़ी ने भी अपनी गलती मानते हुए और पद का रसूख बिल्कुल न दिखाते हुए चालान का जुर्माना सिपाही के हाथ में दे दिया.

Advertisement
X
उत्तराखंड के DGP अनिल रतुड़ी
उत्तराखंड के DGP अनिल रतुड़ी

Advertisement

उत्तराखंड के DGP अनिल रतूड़ी की निजी कार का सिटी पेट्रोल यूनिट (CPU) ने रविवार दोपहर चालान काट दिया. DGP अनिल रतूड़ी ने भी सादगी का परिचय देते हुए तुरंत चालान का भुगतान कर सिफारिशी और रसूखदार लोगों के लिए मिसाल कायम की.

घटना रविवार दोपहर करीब 2.15 बजे की है, जब डीजीपी अनिल रतूड़ी अपनी निजी कार से राजपुर रोड स्थित दिलाराम चौक से गुजर रहे थे. इस दौरान उनकी निजी कार दिलाराम चौक स्थित सिग्नल पर जेब्रा लाइन क्रॉस कर गई. इतने में ही CPU ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर अशोक डंगवाल और सिपाही अर्जुन सिंह ने डीजीपी की कार को रोककर रिकॉर्डिंग शुरू कर दी.

DGP ने तुरंत भुगता चालान

गलती को तुरंत महसूस कर अनिल रतूड़ी कार से बाहर आ गए तो सिपाही और दरोगा के होश उड़ गए. इधर डीजीपी रतूड़ी ने पद का रसूख न दिखाते हुए चालान का जुर्माना सिपाही के हाथ में दे दिया. सिपाही ने कार MV एक्ट की धारा 177 का चालान काट 100  रुपये सरकारी खाते में जमा कर दिए. 100 रुपये का चालान भुगतने के बाद डीजीपी अनिल रतूड़ी बेहद विनम्रतापूर्वक वहां से चले गए. इस पूरे मामले पर DGP अनिल रतूड़ी से उनका पक्ष जानने के लिए सम्पर्क किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका. बहरहाल रविवार दोपहर हुई इस घटना के बाद पुलिस महकमे में डीजीपी रतुड़ी की सादगी को लेकर जमकर चर्चा हो रही है.

Advertisement
Advertisement