वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता और पूर्व बसपा सांसद अकबर अहमद डंपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड पर हुए कब्जे पर जल्द चलेगा बुलडोजर चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि नैनीताल में वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जे के आरोप में अकबर अहमद डंपी और अन्य पर केस दर्ज किया गया था.
कांग्रेस ने जमीन माफियाओं को वक्फ की जमीन दे दी थी. इस मामले में वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने कहा है कि वक्फ बोर्ड की जमीन को माफियाओं से छुड़ाएंगे और स्कूल कॉलेज बनाएंगे.
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वक्फ बोर्ड देश में सौहार्द की नजीर पेश करेगा. इसी के साथ देहरादून के कांवली में कब्रिस्तान और मंदिर के जमीनी विवाद को आपसी बातचीत और प्यार से मामला सुलझाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब लड़ने का समय का नहीं है. उत्तराखंड में नफरत फैलाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
अकबर अहमद डंपी के खिलाफ उत्तराखंड में दर्ज किया गया है केस
बता दें कि अकबर अहमद डंपी के खिलाफ उत्तराखंड में केस दर्ज किया गया है. डंपी पर वक्फ की संपत्ति को अवैध तरीके से अपने नाम कराने का आरोप है. इस संबंध में पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.