scorecardresearch
 

Uttarakhand Weather: बारिश के बाद केदारनाथ हाईवे पर Landslide, बाल-बाल बचे यात्री

उत्तराखंड में कई जगहों पर हो रही बारिश के चलते लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों और चारधाम यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जगह-जगह भूस्खलन होने के कारण लोग परेशान हैं. केदारनाथ हाईवे पर फाटा के निकट पहाड़ी से जोरदार भूस्खलन में तीर्थयात्री बाल-बाल बचे.

Advertisement
X
बारिश के बाद केदारनाथ हाईवे पर भूस्खलन
बारिश के बाद केदारनाथ हाईवे पर भूस्खलन

केदारघाटी में बारिश का सिलसिला जारी है. इसके चलते केदारनाथ हाई-वे पर भूस्खलन (landslide) हुआ है. गनीमत रही कि वहां से गुजर रहे वाहन पहाड़ी के मलबे की जद में नहीं आए. बारिश के कारण चारधाम यात्रा पर भी असर पड़ रहा है.

Advertisement

बुधवार शाम केदारनाथ हाई-वे पर फाटा के निकट पहाड़ी से जोरदार भूस्खलन हो गया. एक साथ कई टन मलबा और बोल्डर पहाड़ी से हाई-वे पर गिरे. गनीमत रही कि पहाड़ी से मलबा गिरता देखकर वाहनों चालक रुक गए. हालांकि, एक यात्री बस को कुछ नुकसान हुआ है.

बारिश के बाद भूस्खलन होने से जगह-जगह बद्रीनाथ और केदारनाथ हाई-वे पर यातायात बाधित हो रहा है. यात्रियों को घंटों तक जाम में फंसना पड़ रहा है. पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

चारधाम यात्रा भी प्रभावित हो रही है. लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ों पर ठंड भी बढ़नी शुरू हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में 21 और 22 सितंबर को मध्यम बरसात होगी.   

 

Advertisement
Advertisement