सीमा पर तैनात सेना के कैंपों में एवलांच की आशंका जताई जा रही है, जिसकी वजह से सेना को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. दरअसल 5 और 6 मार्च को ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है.
आमतौर पर मार्च में गर्मी दस्तक दे देती है, जिसकी वजह से लोग जी भरकर होली आसानी से खेल सकते हैं. ऐसे में इस बार बारिश होली का मजा किरकिरा कर सकती है. उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि 5 मार्च से फिर मौसम करवट लेगा और 6 और 7 को प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली अचानक बढ़ा तापमान, 5 मार्च को हो सकती है बारिश
पहाड़ी इलाकों में होगी भारी बर्फबारी
उत्तराखंड के ऊंची पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी की आशंका जताई जा रही है. मार्च से प्री-मॉनसून सीजन की शुरुआत भी हो जाती है. मौसम विभाग का दावा है कि 5 मार्च की शाम से उत्तराखंड में मौसम करवट बदल लेगा . 6 मार्च से मौसम ज्यादा खराब हो जाएगा. प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश के साथ-साथ 2,500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी भी होगी.
सेना के कैम्पों में भी अलर्ट
6 मार्च को प्रदेश का मौसम खराब रहने वाला है जिसके लिए लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. हालांकि 7 को मौसम थोड़ा साफ़ जरूर होगा पर कई जगहों पर बारिश के साथ तेज हवाओं की आशंका बनी रहेगी. मौसम खराब होने पर सुरक्षित स्थानों पर रुकने की मौसम विभाग ने सलाह दी है.
यह भी पढ़ें: Coronavirus in India Live Updates: भारत में कोरोना के 25 केस पॉजिटिव, आगरा में 50 लोगों ने दिया जांच के लिए आवेदन
उत्तराखंड में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग के ऊंचाई वाली जगहों पर तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसके चलते ऊंचाई वाले स्थानों में खासतौर पर जहां सेना के कैंप हैं, उनको सावधान रहने की जरूरत है.