scorecardresearch
 

Uttarakhand Weather: कहीं ग्लेशियर टूटा, कहीं हाईवे बंद, जानें कैसा है उत्तराखंड के मौसम का हाल

उत्तराखंड का मौसम का मिजाज इन दिनों बिगड़ा हुआ है. कहीं टूटे ग्लेशियर के बीच केदारनाथ यात्रा चल रही है तो कहीं पहाड़ों से भारी मलबा गिरने के चलते नेशनल हाईवे बंद कर दिया गया है.

Advertisement
X
Uttarakhand Weather
Uttarakhand Weather

मई के महीने में पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. उत्तराखंड में भी कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी देखने को मिल रही है. इसका असर केदारनाथ यात्रा पर भी पड़ रहा है. मौसम के चलते 5 मई तक यात्रा के लिए नए रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए गए थे. हालांकि अब मौसम में सुधार देखा जा रहा है. 

Advertisement

इसी बीच केदारनाथ धाम से 4 किमी नीचे भैरव गड़ेरा ग्लेशियर से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें टूटे ग्लेशियर के बीच रास्ता निकाल कर यात्रा करते लोग नजर आ रहे हैं. बता दें कि दो दिन पहले यानी 3 मई को भैरव गड़ेरा ग्लेशियर टूट गया था. जिसकी वजह से यात्रा के लिए इस्तेमाल होने वाले पुल पर असर पड़ा था. अब ग्लेशियर के बीच रास्ता बनाकर यात्रियों की आवाजाही हो रही है.

टूटे ग्लेशियर के बीच यात्रियों की आवाजाही

केदारनाथ का मौसम

केदारनाथ के आज के मौसम की बात करें तो आईएमडी के मुताबिक, आसमान में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान -9.2 और अधिकतम तापमान -2.9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 6 मई को भी मौसम ऐसा ही देखने को मिलेगा. हालांकि तापमान में और कमी दर्ज हो सकती है. शनिवार को न्यूनतम तापमान -10 और अधिकतम तापमान -1.8 पहुंच सकता है.

Advertisement

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

उत्तराखंड के बद्रीनाथ में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है. बिगड़े मौसम के चलते चमोली जिले के हेलंग गांव में एक पहाड़ी से भारी मलबा नीचे आ रहा है. जिसके चलते हेलंग गांव के पास बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद कर दिया गया है. बद्रीनाथ के मौसम की बात करें तो आज यहां आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. आज न्यूनतम तापमान -12.0 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान -5.2 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

 

Advertisement
Advertisement