scorecardresearch
 

Kedarnath Yatra: फिर शुरू हुई केदारनाथ यात्रा, भारी बारिश के चलते रोके गए थे तीर्थयात्री, जानें मौसम का ताजा हाल

उत्तराखंड समेत देश के अधिकतर राज्यों में मॉनसून का असर दिखने लगा है. पहाड़ों पर बारिश आफत की तरह बरस रही है. उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते कल (रविवार) सोनप्रयाग में केदारनाथ यात्रा को अगले आदेश तक रोक दिया गया था. अब इसपर नया अपडेट आया है. आइए जानते हैं IMD ने उत्तराखंड के मौसम पर क्या दी जानकारी.

Advertisement
X
Kedarnath Yatra (Photo-PTI)
Kedarnath Yatra (Photo-PTI)

देशभर में मॉनसून का असर दिखने लगा है. बारिश के चलते मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी राज्यों में आफत की तस्वीरें सामने आ रही हैं. उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते रविवार को सोनप्रयाग में केदारनाथ यात्रा को अगले आदेश तक रोक दिया गया था. हालांकि, अब एक बार फिर यात्रा शुरू कर दी गई है. मौसम के साफ होने के बाद ही यात्रियों को सोनप्रयाग से केदारनाथ जानें का मौका मिला. 

Advertisement

तीर्थयात्रियों को भेजा गया केदारनाथ
रुद्रप्रयाग की जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि केदारनाथ घाटी में मौसम साफ होने के बाद सोनप्रयाग में रोके गए तीर्थयात्रियों को केदारनाथ भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि यात्रा के संबंध में कोई भी निर्णय मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ही लिया जाएगा. रुद्रप्रयाग में भारी बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

उत्तराखंड में रेड अलर्ट
दिल्ली-उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड में मॉनसून पहुंच चुका है. यहां के कई शहरों में भारी बारिश हो रही है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है. वहीं, मौसम विभाग (देहरादून) ने 30 जून तक उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड में मॉनसून की बारिश में भूस्खलन और फ्लैश फ्लड की तस्वीरें सामने आई हैं. 

Advertisement

उत्तराखंड के मौसम का हाल
देहरादून: मौसम विभाग की मानें तो आज और कल देहरादून में भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 23 और अधिकतम तापमान 24 रह सकता है. वहीं, कल देहरादून में अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. देहरादून में इस पूरे हफ्ते बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. 

नैनीताल: मौसम विभाग की मानें तो आज और कल नैनीताल में तेज बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. इसके अलावा, पूरे हफ्ते नैनीताल में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. अगर तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 11 और अधिकतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया जाएगा. वहीं, कल नैनीताल में अधिकतम तापमान 19 डिग्री रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में इस पूरे हफ्ते बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं. 


 

Advertisement
Advertisement