उत्तराखंड में बाढ़ और बारिश का कहर जारी है. इस तबाही की वजह से राज्य में अब तक 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इस बीच, मौसम विभाग ने राज्य में आगे भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट के बाद सोमवार को राज्य के पौड़ी, उत्तरकाशी, नैनीताल, देहरादून, चमोली और बागेश्वर के स्कूल बंद रहेंगे. खराब मौसम के हालातों को देखते हुए चीफ सेक्रेटरी उत्पल कुमार सिंह ने राज्य के सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा है.
किस इलाके में क्या हालात?
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने के कारण भारी तबाही की खबरें सामने आ रही हैं. जिले के मोरी ब्लॉक के माकुड़ी में भारी बारिश की वजह से एक महिला की मौत की भी खबर है. इस बीच उत्तरकाशी के डीएम आशीष चौहान ने बताया कि भारी बारिश को देखते हुए जिले के सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को सोमवार के लिए बंद कर दिया गया है. इसके अलावा ऊधमसिंह नगर के डीएम नीरज खारवाल ने भी स्कूलों के बंद होने की जानकारी दी.
Uttarakhand: Neeraj Kharwal, Udham Singh Nagar District Magistrate declares holiday for tomorrow in all schools of the district, in view of forecast of heavy rainfall in the region.
— ANI (@ANI) August 18, 2019
इन दो जिलों के अलावा चमोली में भारी बारिश की वजह से अलकनंदा नदी पूरी तरह उफान पर है. इसके अलावा लैंडस्लाइड की वजह से नंदप्रयाग के करीब बद्रीनाथ हाईवे NH 58 को बंद कर दिया गया है जबकि पौड़ी हाईवे भी ठप है. हरिद्वार की बात करें तो यहां गंगा का जलस्तर 292.00 मीटर चल रहा है.
बता दें कि हरिद्वारा में गंगा के जलस्तर का चेतावनी लेवल 293 मीटर है जबकि खतरे का निशान 294 मीटर है. बहरहाल, राज्य के अलग- अलग इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थान पर रेस्क्यू करने के लिए एसडीआरएफ, आईटीबीपी और रेड क्रॉस की टीमों को भेजा गया है.