scorecardresearch
 

उत्तराखंड: पांच जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, 5 दिन जमकर बरसेंगे बादल

मौसम विभाग के मुताबिक, अनुसार, सोमवार को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी, देहरादून जिले में अत्यंत भारी बारिश की आशंका है .

Advertisement
X
Uttarakhand weather update
Uttarakhand weather update
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी, देहरादून में रेड अलर्ट
  • मौसम विभाग की सलाह- जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. लगातार हो रही बारिश से अभी प्रदेश के लोगों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है. दरअसल, मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 5 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार 26-27 जुलाई को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. 

Advertisement

माना जा रहा है कि अगले कुछ दिन राज्य के लिए संवेदनशील रह सकते हैं. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी है. 

किन जिलों में कैसी रहेगी स्थिति

मौसम विभाग के मुताबिक, अनुसार, सोमवार को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी, देहरादून जिले में अत्यंत भारी बारिश की आशंका है.  27 जुलाई को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी, देहरादून में अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट है. बाकी जिलों में 29 जुलाई तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 

28 को उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश, तीव्र बौछार होने की आशंका है. 29 को भी इन 6 जिलों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश और तीव्र बौछार की संभावना है.

भूस्खलन का भी खतरा

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, संवेदनशील इलाकों मे चट्टान गिरने, भूस्खलन, सड़कों में मलबा आने की घटनाएं हो सकती है. निचले इलाकों में जल भराव हो सकता है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है और अगर जरूरी ना हो तो यात्रा करने से भी बचें.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement