scorecardresearch
 

धामी सरकार की कैबिनेट बैठक में लिया गया अहम फैसला, अब हल्द्वानी शिफ्ट होगी नैनीताल हाई कोर्ट

उत्तराखंड की धामी सरकार ने आज कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए. उत्तराखंड में धर्मांतरण कानून में सख्त संशोधन किया जाएगा और इसके बाद उत्तराखंड में जबरन धर्मांतरण संज्ञेय अपराध माना जाएगा. साथ ही एक और जरूरी फैसला ये लिया गया कि नैनीताल हाई कोर्ट को अब हल्द्वानी शिफ्ट किया जाएगा.

Advertisement
X
धामी कैबिनेट में लिए गए अहम फैसले
धामी कैबिनेट में लिए गए अहम फैसले

उत्तराखंड की धामी सरकार ने आज कैबिनेट की बैठक की. इस दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. इस दौरान सबसे अहम फैसला उत्तराखंड में धर्मांतरण कानून में सख्त संशोधन से जुड़ा रहा. अब इसमें संशोधन किया जाएगा और इसके बाद उत्तराखंड में जबरन धर्मांतरण संज्ञेय अपराध माना जाएगा. 

Advertisement

संशोधन के बाद नए कानून में 10 साल की सजा का प्रावधान होगा. अब सदन के शीतकालीन सत्र में इस मुद्दे को रखा जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि संशोधन होने के बाद जबरन धर्मांतरण और लव जिहाद के मामले में रोक लगेगी.

हल्द्वानी शिफ्ट होगी हाई कोर्ट

इसके अलावा धामी सरकार की कैबिनेट मंत्रिमंडल में एक और अहम फैसला लिया गया. नैनीताल हाईकोर्ट को शिफ्ट करने की मंजूरी मिल गई है. अब नैनीताल हाई कोर्ट हल्द्वानी में शिफ्ट होगा. नैनीताल हाईकोर्ट को शिफ्ट करने की लंबे समय से मांग चल रही थी.

इसके अलावा उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट बैठक में 29 और प्रस्ताव लाए गए. 'अपणी सरकार' पोर्टल के लिए रिक्रूटमेंट प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. साथ ही जल विद्युत परियोजनाओं के लिए टीएचडीसी और ugvnl के बीच उपकरण बनाए जाएंगे. इसके अलावा राज्य में 4G मोबाइल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए मोबाइल टावर के लिए 2000 वर्ग गज भूमि निशुल्क दी जाएगी.

Advertisement
  • इस बैठक में नजूल भूमि विधायक 2021 को वापस लिया गया और संशोधित विधेयक सदन में लाया जाएगा. 
  • अग्निशमन नियमावली को कैबिनेट ने अनुमति दी.
  • उत्तराखंड दुकान और स्थापन विधेयक 2022 को मंजूरी दी गई.
  • कूड़ा फेंकना अधिनियम लागू किया गया.
  • RWD की राशि को 15 करोड़ से बढ़कर असीमित किया गया.
  • एडिशनल सब इंस्पेक्टर के पद को 4200 ग्रेड पेय के साथ स्वीकृत किया गया.
  • केदारनाथ धाम में ॐ मूर्ति की स्थापना होगी.
  • उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम में संशोधन करवा की सजा खत्म की गई. अर्थ दंड का प्रावधान किया गया.
  • श्रीनगर नगर निगम और नगर पालिका विवाद को लेकर सब कमेटी का गठन किया गया. शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे. सदस्य के तौर पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और चंदन रामदास कमेटी में शामिल किया गया है.
  • जमरानी बांध परियोजना में पुनर्वास प्रस्ताव मंजूर कर दी गई. 1323 परिवारों का पुनर्वास होना है.
  • 29 नवंबर से उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र होगा.

अपने लोगों की वजह से धामी सरकार की किरकिरी

बता दें कि उत्तराखंड में धामी सरकार इन दिनों अपने ही लोगों की वजह से बैकफुट पर नजर आ रही है. हाल ही में दिए गए पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कमीशन वाले बयान के बाद एक और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने भी सरकार के लिए मुसीबतें खड़ी करने वाला काम किया. त्रिवेंद्र रावत ने बयान दिया कि देहरादून में स्मार्ट सिटी का काम अधर में है.

Advertisement

बीते दिन त्रिवेंद्र रावत ने देहरादून स्मार्ट सिटी के कामों को लेकर ऐसा बयान दिया जिससे सरकार में खलबली मच गई. उन्होंने स्मार्ट सिटी निर्माण कामों की प्रगति को निराशाजनक बताया. उन्होंने कहा कि पहले स्मार्ट सिटी का काम बहुत अच्छे से चल रहा था.

Advertisement
Advertisement