मध्य प्रदेश से आए तीर्थ यात्रियों को उत्तरकाशी से गंगोत्री ले जा रही एक बस नदी में गिर गई. इस बस में 29 लोग सवार थे, जिनमें से 22 लोगों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि घोयलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हादसे पर शोक जाहिर करते हुए मृतकों के परिवार को एक लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे का ऐलान किया है.
वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवार को दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. बस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही ITBP कर्मियों ने धरासू में राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया. उत्तराखंड बस हादसे पर इंदौर प्रशासन ने हेल्प लाइन नंबर- 9425928259, 09825058988, 09993535505 जारी किया है.
#WATCH: Rescue ops by ITBP personnel near Uttarakhand's Dharasu, where bus carrying 29 pilgrims from MP, fell into river;22 bodies recovered pic.twitter.com/I54Ucd6op3
— ANI (@ANI_news) May 23, 2017
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस बस दुर्घटना के मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं. परिवहन आयुक्त और पुलिस को वाहनों की सख्त जांच और मुख्य सचिव को राहत-बचाव के कार्य के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही चार धाम यात्रा मार्गों के संवेदनशील स्थानों पर आवश्यक सावधानियां बरतने को कहा गया है.
सीएम शिवराज ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से शवों को ससम्मान इंदौर लाने के लिए बात की है. रेल मंत्री ने इंदौर आने वाली ट्रेन में स्पेशल बोगी लगाए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.