उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में कुछ लोगों ने अनुसूचित जाति के युवक को जिंदा जलाने की कोशिश की. युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि वो मंदिर में दर्शन करने के लिए गया था. इस मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
स्थानीय मंदिर में दर्शन करने गया था युवक
गौरतलब है कि जिले के मोरी क्षेत्र के अनुसूचित जाति के लोगों का कहना है कि युवक सलारा क्षेत्र में एक स्थानीय मंदिर में दर्शन करने गया था. इस पर कुछ लोगों ने उस पर जलती लकड़ियों से हमला कर दिया. इससे युवक बुरी तरह से झुलस गया.
गांव के ही युवाओं पर हमला करने का आरोप
इस वारदात का आरोप गांव के ही कुछ सवर्ण युवाओं पर लगा है. ये भी कहा जा रहा है कि युवक को मंदिर के अंदर करीब 16 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया. इतना ही नहीं बीच-बचाव करने आए युवक के पिता के सामने ही उसके कपड़े फाड़ दिए गए. इसके बाद नंगा करके जलते लकड़ी से पीटा गया.
आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
परिजनों ने युवक को उपचार के लिए देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहीं उक्त मामले में जिले में अनुसूचित जाति के लोगों में काफी गुस्सा है. इस मामले को लेकर अनुसूचित जाति के लोग पुलिस अधीक्षक से भी मिले हैं और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
तनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट
पीड़ित परिवार की सुरक्षा व तनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. युवक के हाथ, पीठ और कूल्हे में जलती लकड़ी से दागने के घाव हैं.