Uttarkashi News: बीते 12 नवंबर को जिस सिलक्यारा टनल (Uttarkashi Silkyara Tunnel) में 41 मजदूर फंस गए थे, अब उस सुरंग में दोबारा चहलकदमी शुरू हो गई है. मिनिस्ट्री और NHIDCL के निर्देशों के बाद टनल में पोल गांव वाली साइड से काम शुरू हो गया है.
जानकारी के अनुसार, सिलक्यारा टनल (Silkyara Tunnel) में टेल साइड पोल गांव की ओर से निर्माण कार्य शुरू किया गया है. नेशनल हाइवे एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड की कार्यदाई संस्था के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर एमके शर्मा ने ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मिनिस्ट्री और NHIDCL से अनुमति मिलने के बाद काम शुरू किया गया. आने वाले दिनों में काम गति पकड़ लेगा.
पोल गांव की सुरंग में हेड साइड में 12 नवंबर को भूस्खलन हो गया था, जिसमें 41 श्रमिक अंदर फंस गए थे. उन्हें 17 दिन तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद निकाला जा सका था. भूस्खलन की इस घटना के साथ ही 12 नवंबर की सुबह से ही सुरंग निर्माण का काम बंद था. 4.531 किलोमीटर लंबी इस सुरंग में अभी 480 मीटर की खोदाई होनी है.
निर्माण कार्य शुरू होने से कामगारों में खुशी की लहर
अभी तक ऐसी कई बातें हो रही थीं कि घटना के बाद सुरंग का काम शुरू हो पाएगा या नहीं, लेकिन अब विभाग की हरी झंडी मिलने के बाद काम शुरू हो गया है. सुरंग का निर्माण फिर शुरू होने से कामगारों में खुशी है. मजदूरों भी खुश हैं कि सुरंग का निर्माण कार्य शुरू होने से उनका रोजगार भी जल्द पटरी पर लौटेगा.
क्या बोले काम में लगे मजदूर और कर्मचारी
पोल गांव बड़कोट साइड को सुरंग का टेल साइड कहते हैं. यहीं से अब काम शुरू किया गया है. इसमें सबसे पहले फेसिंग हेडिंग का काम किया जा रहा है. इस काम में लगे मजदूरों व अन्य कर्मचारियों का कहना है कि अब उनके मन में बिल्कुल भी डर का माहौल नहीं है, वे खुशी खुशी काम करने को तैयार हैं. पिछली जो घटना हुई थी, वो महज एक हादसा था. इस बार और अधिक सुरक्षा के साथ कार्य किया जा रहा है.