उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन का प्रकोप जारी है. रविवार को देहरादून जिले में शूटिंग रेंज के पास एक नदी में दो छात्र बह गए. इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश के कारण लगातार पहाड़ियों से पत्थर गिर रहे हैं. शनिवार को चमोली-लामबगड़ में भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करना पड़ा था.
अभी हाल में चमोली में बादल फटने की घटना सामने आई. देवल ब्लॉक के पद्मल्ला और फलदिया गांव में बादल फटने से एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई. इस घटना में करीब 10 घरों की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं.
लगातार बारिश की वजह से उत्तराखंड के केदारघाटी में भी भीषण तबाही मची है. केदार घाटी के अगस्त्यमुनि में बारिश की वजह से लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. गुरुवार देर रात भारी बारिश के कारण अगस्त्यमुनि में जगह-जगह लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया और कुछ गाड़ियां भी मलबे की चपेट में आ गईं.