उत्तराखंड के रानीबाग में 77वीं बटालियन आर्मी कैंप में 10 दिन के ट्रेनिंग कैंप में आए दर्जनों एनसीसी कैडेट फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. इनमें 36 एनसीसी के छात्रों की तबीयत अचानक खराब हो गई, आनन फानन में आर्मी द्वारा 12 एनसीसी छात्रों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अन्य बीमार NCC के छात्रों को भी पेट दर्द में शिकायत थी, जिन को सामान्य उपचार के बाद छोड़ दिया गया. पूरे कुमाऊं क्षेत्र से आर्मी कैंप में ट्रेनिंग लेने पहुंचे NCC के छात्र छात्राओं का कहना है कि कैंप में उन्हें खराब और कच्चा खाना दिया जा रहा था, जिसकी वजह से ज्यादातर छात्र बीमार पड़ गए.
वहीं मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट पंकज उपाध्याय ने बीमार एनसीसी कैडेटों का हाल-चाल लेतेहुए अस्पताल प्रशासन को तुरंत उपचार करने के निर्देश दिए. सिटी मजिस्ट्रेट पंकज उपाध्याय के मुताबिक मामला गंभीर है. जिला अधिकारी के संज्ञान में पूरा मामला लाया गया है. एनसीसी कैडेटों की शिकायत सुनने के बाद अब मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.