उत्तराखंड की धारचूला सहित तीन विधानसभा सीटों पर सोमवार को उपचुनाव हो रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री हरीश रावत की किस्मत भी दांव पर है. उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया कि पिथौरागढ़ की धारचूला, देहरादून की डोइवाला और अल्मोड़ा की सोमेश्वर (सुरक्षित) विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सोमवार को होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
गत एक फरवरी को राज्य के मुख्यमंत्री का पद संभालने वाले हरीश रावत को छह महीने के भीतर यानी इस महीने की 31 तारीख से पहले विधानसभा का सदस्य निर्वाचित होना संवैधानिक बाध्यता है. वे धारचूला सीट से उपचुनाव लड़ रहे हैं. धारचूला से पूर्व कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने मुख्यमंत्री के लिए गत जून में यह सीट खाली की थी.
धारचूला के अलावा, डोइवाला और सोमेश्वर सीटें हाल में हुए लोकसभा चुनावों में बीजेपी विधायकों के सांसद चुने जाने के कारण खाली हुई हैं. डोइवाला का प्रतिनिधित्व पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कर रहे थे और सोमेश्वर से अजय टम्टा विधायक थे.
प्रदेश में हो रहे तीनों विधानसभा उपचुनावों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है. धारचूला में रावत का मुकाबला बीजेपी के बीडी जोशी से है, वहीं डोइवाला में पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट बीजेपी उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत का सामना कर रहे हैं. सोमेश्वर में हाल में बीजेपी छोडकर कांग्रेस में शामिल हुई रेखा आर्य का सीधा मुकाबला मोहन लाल आर्य से है.
उपचुनाव के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विश्वास जताया कि सत्ताधारी कांग्रेस तीनों विधानसभा सीटें जीतेगी, जिससे सरकार को और मजबूती मिलेगी. उन्होंने दावा किया कि जनता प्रदेश सरकार की मजबूती के लिए कांग्रेस को ही जिताएगी, जिससे प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों को और गति मिलेगी.
यह पूछे जाने पर कि हाल में हुए आम चुनावों में बीजेपी को वोट देने वाली जनता के रुख में एकाएक बदलाव आने की उम्मीद वे किस आधार पर कर रहे हैं, रावत ने कहा कि ये उपचुनाव स्थानीय मुद्दों और प्रदेश सरकार के कामकाज पर हो रहे हैं और बीजेपी की केंद्र सरकार की अपने महंगाई रोकने आदि वादों की कलई खुल गई है. उधर, बीजेपी ने भी तीनों विधानसभा सीटें जीतने का दावा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों में मिली सफलता की कहानी उपचुनाव में फिर दोहरायी जाएगी.
विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय भट्ट ने आरोप लगाया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है और भ्रष्टाचार में लिप्त रहने वाली कांग्रेस को जनता उपचुनाव में सबक सिखाएगी और बीजेपी सभी सीटों पर जीत का परचम लहराएगी.