scorecardresearch
 

चार धाम यात्रा पर आना चाहते हैं तो करवा लीजिए कोरोना टेस्ट, राज्य सरकार ने जारी की गाइडलाइन

उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा के लिए गाइडलाइन जारी की है. राज्य सरकार ने कहा है कि यात्रियों को कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य रहने वाला है. इसके अलावा पंजीकरण करने पर भी जोर दिया गया है.

Advertisement
X
चार धाम यात्रा के लिए गाइडलाइन
चार धाम यात्रा के लिए गाइडलाइन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिकॉर्ड श्रद्धालु आने की उम्मीद
  • यात्रियों के लिए किए गए खास इंतजाम

देश में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में भी तीन हजार के करीब नए मामले दर्ज किए गए हैं. अब इन बढ़ते मामलों के बीच मई से उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा शुरू होने जा रही है. अब उस यात्रा में कोरोना प्रोटोकॉल्स का सख्ती से पालन हो, इसलिए राज्य सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी कर दी गई है.

Advertisement

उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा पर आने वाले सभी यात्रियों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. इसके अलावा यात्रा पर आने से पहले भी श्रद्धालुओं को अपना पंजीकरण करवाना होगा. इस बारे में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दे दिया है. उनकी तरफ से जोर देकर कहा गया है कि दूसरे राज्यों से चार धाम यात्रा में आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट जरूरी रहेगा.

अब राज्य सरकार की तरफ से ये सख्ती इसलिए की जा रही है क्योंकि दो साल बाद फिर बड़े स्तर पर चार धाम यात्रा की शुरुआत की जा रही है. सरकार इस बार ये भी मानकर चल रही है कि यात्रा करने रिकॉर्ड श्रद्धालु आ सकते हैं. ऐसे में कोरोना प्रोटोकॉल्स को लेकर तो सख्ती दिखी ही रही है, इसके अलावा यात्रियों के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं.

Advertisement

इस बार केदारनाथ में बनी आदिगुरू शंकराचार्य की विशाल समाधि भी इस बार सभी लोगों को दर्शन के लिए खुली रहेगी. इस बार खासतौर पर सभी यात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा जो टूरिज्म के पोर्टल पर करना होगा. साथ ही इस बार एक डिवाइस के जरिए फिजिकल रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा जिससे ये पता चल सके कि किस धाम में किस समय कितने लोग मौजूद हैं, जिसके बाद उनकी संख्या घटाने बढ़ाने को लेकर स्थानीय प्रशाशन विचार कर सकता है.

Advertisement
Advertisement