scorecardresearch
 

उत्तराखंड: सीएम बदलने से खत्म नहीं होगा बीजेपी का संकट, चेहरा नहीं बड़े बदलाव आ सकते हैं नजर

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक के चेहरे बदले जाने की चर्चाएं जोरों पर हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि 4 साल से उत्तराखंड की सरकार चला रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत को बदलकर नया चेहरा लाया जाता है तो क्या बीजेपी का संकट खत्म हो जाएगा? 

Advertisement
X
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तराखंड बीजेपी में सियासी संकट गहराया
  • त्रिवेंद्र रावत का विकल्प लाने से बिगड़ेगा समीकरण
  • कांग्रेस से बीजेपी में आए विधायकों से भी नाराजगी

उत्तराखंड में सियासी संकट लगातार गहराता दिखाई दे रहा है. देहरादून से लेकर दिल्ली तक इस राजनीतिक उठापटक की गर्माहट को न केवल महसूस किया जा सकता है बल्कि अब देखा भी जा सकता है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक के चेहरे बदले जाने की चर्चाएं जोरों पर हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि 4 साल से उत्तराखंड की सरकार चला रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत को बदलकर नया चेहरा लाया जाता है तो क्या बीजेपी का संकट खत्म हो जाएगा? 

Advertisement

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ चार साल बाद पार्टी और विधानमंडल दल में बगावत जैसा संकट गहरा गया है. ऐसे में बीजेपी ने पर्यवेक्षक के रूप में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को रायशुमारी करने के लिए देहरादून भेजा था, जिसके बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिल्ली तलब किया गया था. सीएम ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अनिल बलूनी सहित तमाम बीजेपी नेताओं से मुलाकात की. 

बीजेपी विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रति असंतोष संबंधी खबरों को खारिज किया. उन्होंने कहा कि सीएम के खिलाफ कोई असंतोष नहीं है और मंगलवार को विधायक दल की बैठक भी नहीं बुलाई गई है. उन्होंने कहा कि नीतिगत मामले में पार्टी का कोई फैसला पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में चर्चा करने के बाद लिया जाता है.

Advertisement

चौहान भले ही पार्टी में असंतोष और सीएम बदलने की बात खारिज रहे हो और विधायक दल की बैठक से मना कर रहे हैं, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने पर्यवेक्षक को देहरादून भेजकर और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को अचानक दिल्ली तलब कर प्रदेश के सियासी माहौल को गरमा दिया है, जिसके बाद से सीएम चेहरे को बदलने की चर्चा तेज हुई है. इतना ही नहीं मंगलवार को शाम चार बजे देहरादून में बीजेपी विधायकों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें सीएम खुद शामिल होंगे. बैठक के बाद सीएम प्रेस कॉफ्रेंस को भी संबोधित करेंगे. 

सवाल किया जा रहा है कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बीजेपी हटाने का फैसला करती है तो पार्टी उनकी जगह किसे लाएगी. पिछले 3 दिनों से कई नाम ऐसे हैं जो मुख्यमंत्री के नए नाम के तौर पर देखे जा रहे हैं. नैनीताल से सांसद अजय भट्ट जो हरीश रावत को जबरदस्त पटखनी देकर संसद में पहुंचे हैं. वहीं, दूसरी ओर अनिल बलूनी हैं जो उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद हैं और भाजपा नेतृत्व में अच्छी पकड़ रखते हैं. 

इन दोनों के अलावा सतपाल महाराज का नाम भी सीएम की रेस में शामिल हैं. सतपाल महाराज कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में आए हैं. पूर्व में केंद्रीय मंत्री रहे हैं, लेकिन मौजूदा समय में उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. उनका एक तरह से डिमोशन ही माना जा सकता है. वहीं, छोटे कद के मगर बड़े और गंभीर माने जाने वाले खांटी आरएसएस पृष्ठभूमि के नेता धन सिंह रावत का नाम भी सीएम की रेस में है. धन सिंह रावत जो पहली बार ही विधायक चुने गए हैं. दिल्ली और नागपुर दोनों के ही बेहद प्रिय और करीबी माने जाते हैं, 

Advertisement

बता दें कि कांग्रेस से बगावत और हरीश रावत की सरकार गिरा कर जो नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं. उन्हें कहीं न कहीं बीजेपी के कोर ग्रुप के लोग पसंद नहीं करते हैं. जाहिर है कि उनके बीजेपी में आने से एक तरह से आधी सरकार कांग्रेस से आये हुए उनके नए साथी ही चला रहे हैं. इसके चलते दूसरे दलों से बीजेपी में आए नेताओं और पार्टी के पुराने नेताओं के बीच असमंजस शुरू से ही बना हुआ है. 

वहीं, त्रिवेंद्र सिंह रावत शुरुआती समय में बेहद धीमी गति से चलकर अपने आपको स्थापित करने में लगे रहे. 4 साल तक आते-आते वह एक सधे हुए नेता के तौर पर वो जाने जाने लगे हैं. मगर कहीं न कहीं उनका एरोगेंस अपनी ही पार्टी में उनको अपनों से दूर करता चला गया और शायद यही वजह रही कि उनके अपने ही विधायकों ने दिल्ली में जाकर दस्तक दी और अपनी पीढ़ा शीर्ष नेतृत्व को बयां की.  

एक बीजेपी विधायक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मंत्री और विधायक लम्बे समय से अफसरशाही से परेशान हैं. उनकी बात को नहीं सुना जा रहा है और न ही विधायकों को सम्मान मिल रहा है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के अलावा विधायक केंद्रीय नेतृत्व के सामने दिल्ली जाकर अपना दुखड़ा बता चुके हैं कि उनके अपने ही विधानसभा क्षेत्र में और जिले के अधिकारी उनकी सुनते ही नहीं. इसी वजह से सीएम के खिलाफ नाराजगी लगातार बढ़ती चली गई और आज उस मुकाम पर है कि मुख्यमंत्री बदलने तक की बात हो रही है. 

Advertisement

वहीं, त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटा किसी और चेहरे को लाया  भी जाता है तो नतीजा फिर ढाक के तीन पात वाला ही साबित होगा. चुनावी साल है ऐसे में अगर अजय भट्ट को चेहरा बनाया जाता है तो सूबे का जातीय समीकरण बिगड़ सकता है. राज्य में हमेशा से दो बातों का ख्याल रखा गया है कि कुमाऊं और गढ़वाल में से एक तरफ से पार्टी अध्यक्ष और दूसरे को सत्ता की कमान. इसके अलावा जातीय समीकरण के लिहाज से एक ब्राह्मण और दूसरे ठाकुर समीकरण के जरिए जातीय संतुलन बनाए रखा जाता है.   

उत्तराखंड में भाजपा अध्यक्ष न केवल कुमाऊं मंडल से हैं बल्कि ब्राह्मण समुदाय से भी आते हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री भी उसी क्षेत्र से बनाया जाता और ब्राह्मण समुदाय से चुना जाता है तो ऐसे में जातीय और क्षेत्रीय समीकरण पूरी तरह से बिगड़ जाएगा और  बीजेपी को इसका नुकसान खामियाजा गढ़वाल इलाके में उठाना पड़ सकता है. 

ऐसा ही समीकरण अनिल बलूनी को लेकर भी है. वो हैं तो गढ़वाल से आते हैं, लेकिन ब्राह्मण हैं. यहां जातीय समीकरण बिगड़ जाएगा कि बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री दोनों ही एक ही समुदाय से हो जाएंगे. ऐसे में राजपूत वोटर के छिटकने का खतरा बढ़ सकता है. 

Advertisement

सतपाल महाराज के साथ कशमकश यह है कि वो ठाकुर हैं और गढ़वाल इलाके से आते हैं, लेकिन कांग्रेस से आए हुए हैं तो खांटी भाजपाई और आरएसएस दोनों ही उनके बारे में फैसला लेने में कई बार सोच सकते हैं. सूत्रों की मानें तो भाजपाई आज भी उन्हें स्वीकार नहीं कर पाए हैं. जिसकी टीस गाहे बगाहे सतपाल महाराज दबी जुबान से कहते रहे हैं. 

धन सिंह रावत जो जातीय समीकरण और क्षेत्रीय समीकरण दोनों में फिट तो बैठते हैं. बेहद गंभीर और जमीनी नेता माने जाते हैं. किसी तरह से फैसले लेने में देर नहीं करते और शासन और प्रशासन पर कैसे पकड़ रखी जाए इसे बखूबी समझते हैं. उनकी सियासी राह में सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि वो पहली बार के विधायक हैं. ऐसे में उन्हें आगे कर अगला चुनाव लड़ने का जोखिम भरा कदम क्या उठाने का फैसला करेगी. यही सबसे अहम सवाल है. 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कई मौकों पर त्रिवेंद्र सिंह रावत की तारीफ करते हुए देखे गए हैं. आजतक को दिए अपने विशेष इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अगर चेहरा बदला गया और सरकार को अस्थिर किया गया तो उत्तराखंड की जनता भाजपा को कभी माफ नहीं करेगी. हरीश रावत के इस बयान को समझें तो साफ नज़र आएगा कि वो क्यों त्रिवेंद्र के कसीदे पढ़ते हुए नज़र आते हैं.

Advertisement

उत्तराखंड में खुद त्रिवेंद्र सरकार में ही भाजपा के विधायक और मंत्री त्रिवेंद्र और मुख्यमंत्री के फैसले के फिलाफ हैं. ऐसे में पंजाब के प्रभार होने के बाद भी उत्तराखंड की राजनीति में लगातार दखल रखने वाले हरीश रावत को ये साफ दिखाई दे रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव अगर त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में लड़ा गया तो उनको और कांग्रेस को आने वाले चुनाव में सिर्फ इस बात से बहुत फायदा होने वाला है कि त्रिवेंद्र के प्रति नाराज़गी उनके लिए प्रदेश में राजनीतिक जीवनदान बन सकता है.

ऐसे में कांग्रेस का एक बड़ा धड़ा यही चाहता है कि त्रिवेंद्र के प्रति नाराजगी कांग्रेस की सत्ता की चाबी है. ऐसे कशमकश के बीच बीजेपी फंसी हुई नजर आ रही है. एक तरफ गड्डा तो दूसरी खाई नजर आ रही है. यही वजह है कि बीजेपी सीएम को भले ही न बदले, लेकिन राजनीतिक तौर पर भी बड़े बदलाव करने के की दिशा में कदम उठा सकती है.

 

Advertisement
Advertisement