scorecardresearch
 

न्यू ईयर से पहले कुदरत का तोहफा, मसूरी में सीजन की पहली बर्फबारी, वैष्णो देवी में भी सफेद चादर

मसूरी में देर रात को सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जिससे शहर में ठंड बढ़ गई. शहर में बारिश के साथ हल्की बर्फबारी हुई. शहर के लालटिब्बा, मालरोड सहित आसपास के क्षेत्रों में देर रात को जमकर बारिश हुई और फिर हल्की बर्फ भी पड़ी.

Advertisement
X
 26-27 दिसंबर को मनाली में बर्फबारी की तस्वीर (फोटो- पीटीआई)
26-27 दिसंबर को मनाली में बर्फबारी की तस्वीर (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मौसम विभाग की चेतावनी
  • आज और कल हो सकती है बर्फबारी
  • पहाड़ों में चट्टान खिसकने का अंदेशा

उत्तर भारत में इस बार नए साल पर टेम्परेचर का टॉर्चर और बढ़ने वाला है. कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में आने वाले दिनों में बर्फबारी का अनुमान है, इससे दिल्ली समेत मैदानी इलाकों में पारा और गिरेगा. इस बीच रविवार रात को पहाड़ों की रानी मसूरी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है.  

Advertisement

मसूरी में देर रात को सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जिससे शहर में ठंड बढ़ गई. शहर में बारिश के साथ हल्की बर्फबारी हुई. शहर के लालटिब्बा, मालरोड सहित आसपास के क्षेत्रों में देर रात को जमकर बारिश हुई और फिर हल्की बर्फ भी पड़ी. शहर में इस वक्त भले ही कड़ाके की सर्दी पड़ रही हो लेकिन यहां पहुंचे सैलानियों को बेहद सुंदर और मनोरम दृश्य देखने को मिल रहा है. 

देखें- आजतक LIVE

उत्तराखंड मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आज और कल पहाड़ी जिलों में बर्फबारी और मैदानी जिलों में बारिश होगी. मौसम विभाग ने कहा है कि बर्फबारी की वजह से पहाड़ों में चट्टानें खिसक सकती है और रास्ता जाम हो सकता है. पहाड़ी जिलों के स्थानीय प्रशासन ने सैलानियों को सावधानी बरतने को कहा है. 

इधर जम्मू के कटरा स्थित वैष्णो देवी में भी रविवार रात मौसम की पहली बर्फबारी हुई है. इससे यहां का मौसम बेहद सर्द मगर खूबसूरत हो गया. इस मौके पर यहां पहुंचे श्रद्धालु बहुत खुश हैं. रविवार को त्रिकुटा पर्वत समेत मां वैष्णो देवी भवन और आसपास के इलाके में शुरू हुई बर्फबारी से यहां पहुंचे मां के भक्त बहुत खुश नजर आ रहे हैं. बर्फबारी का नजारा देख श्रद्धालुओं के चेहरे खिल उठे. कई श्रद्धालु तो बर्फ के फुहारे का आनंद लेते आए, तो कुछ तस्वीरें खींचते दिखे. मौसम विभाग आगे भी बर्फबारी का अनुमान जताया है. 

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement