Vikasnagar News: भीषण गर्मी के बीच प्यास से तड़प रहे सांपों को एक युवक ने अपने हाथों से पानी पिलाया. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि आमजन ऐसा न करें, सांपों से दूरी बनाकर रखें.
दरअसल, बढ़ते तापमान के बीच जहां एक तरह इंसानों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं वन्यजीव भी गर्मी से परेशान हो रहे हैं. एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक बोतल से सांपों को पानी पिला रहा है.
यहां देखें वीडियो
वायरल वीडियो में वन विभाग के वन्यजीवों की रेस्क्यू टीम में शामिल आदिल नामक शख्स जहरीली प्रजातियों के सांपों को पानी पिलाते हुए नजर आ रहे हैं. सांप भी इस गर्म मौसम से निजात पाने के लिए शांत होकर पानी पी रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल तस्वीरें कालसी वन प्रभाग के चौहड़पुर रेंज की बताई जा रही हैं, जहां वन विभाग के कर्मचारी ने सांपों को रेस्क्यू किया, जिसके बाद पानी पिलाया गया.
वीडियो को लेकर वन क्षेत्राधिकारी ने कही ये बात
चौहड़पुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि जो सांप को पानी पिला रहे हैं, वह एक प्रशिक्षित व्यक्ति हैं. आमलोगों से अपील है कि इस तरह की जो चीजें हैं, उन्हें न दोहराएं, साथ ही इस तरह से किसी भी प्रकार की गतिविधि न करें.
वहीं इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी ने सांपों के पानी पीने की बात पर कहा कि गर्मी के कारण सांप को जब रेस्क्यू किया गया होगा तो उसके टेंपरेचर को डाउन करने के लिए इस तरह का क्रियाकलाप उस व्यक्ति द्वारा किया गया होगा.
(रिपोर्टः टीना साहू)