उत्तराखंड में यूसीसी लागू करने के लिए धामी सरकार ने कमर कस ली है. बताया जा रहा है कि निकाय चुनाव के नतीजों के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश में यूसीसी लागू कर सकते हैं. इस मुद्दे पर बोलते हुए उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यूसीसी के लिए हमने ट्रेनिंग कर ली है. जल्द ही यूसीसी के रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा.
निकाय चुनाव में बीजेपी का पहली बार मेनिफेस्टो का ग्रैंड इवेंट, चुनाव के मुद्दे और प्रत्याशी को लेकर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने खास बातचीत की है. उन्होंने कहा कि यूसीसी के लिए हमने ट्रेनिंग कर ली है. इससे किसी समाज को समस्या नहीं होगी बल्कि फायदा ही होगा. यूसीसी के रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा, नगर निगम आयुक्त इसमें रजिस्ट्रार की भूमिका निभाएंगे.
पहली बार नगर निगम में मेनिफेस्टो को बड़े इवेंट की जरूरत पर प्रेम चन्द ने बताया कि भाजपा हर चुनाव को मजबूती से लड़ती है, हमने हर निगम के लिए संकल्प पत्र जारी किया है. क्योंकि हमारे पास कई विजन हैं. जबकि विरोधियों का कोई विजन नहीं है.
ऋषिकेश नगर निगम चुनाव में क्षेत्रवाद को लेकर अग्रवाल ने कहा यह नहीं होना चाहिए, हालांकि जिन के पास मुद्दा नहीं है. वो क्षेत्रवाद को आगे बढ़ा रहे है. ऋषिकेश में कूड़े के पहाड़ के मुद्दे का मैनिफेस्टो से गायब होने पर मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने कहा, "यह काम हम पहले ही कर रहे हैं और जल्द कूड़े के पहाड़ से ऋषिकेश के लोगों को निजात मिलेगी.