अब सरस मेले की तर्ज पर उत्तराखंड के हर जिले में मेलों का आयोजन किया जाएगा. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने और पारंपरिक ज्ञान, दक्षता को संरक्षित करने के लिए हम हर जिलों में मेलों का आयोजन करेंगे.
रावत ने कहा कि ग्रामीण विकास और अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में इस तरह के मेले महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों को बाजार दिलाने के लिये राज्य सरकार सरस मेले की तर्ज पर प्रत्येक जिले के महत्वपूर्ण स्थानों पर मेलों के आयोजन का प्रयास कर रही है.
रावत ने यह बातें सरस मेले के उद्घाटन के दौरान कहीं. सरस मेला 12 नंवबर तक चलेगा.
-इनपुट भाषा से