Weather Update, IMD Monsoon Prediction: उत्तराखंड में अभी मॉनसून की एंट्री नहीं हुई है लेकिन मौसम विभाग की मानें तो राज्य में अगले तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट है. IMD के इस अलर्ट को मॉनसून का आगाज भी माना जा रहा है और लोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिया जा रहा है. इस बीच, उत्तराखंड में चारधाम यात्रा अपने पूरे जोरों पर है. लेकिन मौसम को देखते हुए लग रहा है कि चारधाम यात्रा में बारिश खलल डाल सकती है. वहीं, बीती रात हुई बारिश के बाद बोल्डर गिरने के कारण बद्रीनाथ राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है.
Uttarakhand | Following overnight rains, Badrinath highway is blocked due to falling boulders at Birhi and Pagalnale; restoration work underway pic.twitter.com/Qt0V25mUdP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 26, 2022
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 26, 27, 28 और 29 जून को बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 28 और 29 जून को भारी से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है, जिसे लेकर मौसम विभाग के निदेशक ने सचेत किया है. इस बदलाव को प्रदेश में मॉनसून आने का प्रबल संकेत माना जा रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार, इन तीन दिनों में कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की संभावना है. 28 जून को नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बारिश के आसार को देखते हुए हल्का भूस्खलन, सड़कें बंद होने, पहाड़ में नदियों, नालों का जलस्तर बढ़ने, निचले इलाकों में जल भराव की आशंका जताई है.
मौसम का अलर्ट देखते हुए नदी-नालों के करीब रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, मौसम की गतिविधियां तेज हो रही हैं, इसे मॉनसून आने का संकेत माना जा सकता है.
आपदा प्रबंधन भी मानसून को लेकर सतर्क हो गया है. गढ़वाल और कुमाऊं में हेलिकॉप्टर को किसी भी आपद समय के लिए तैनात किया गया है. मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सभी जिलों के नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है. 176 ऑटोमेटिक वेदर स्टेशनों से डेटा कलेक्ट किया जा रहा है, कुल मिलाकर प्रशासन भी मॉनसून से पहले पूरी तैयारियां करने में जुटा है.