scorecardresearch
 

'एक मूवमेंट वेडिंग इन इंडिया चलना चाहिए...' उत्तराखंड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन में बोले PM मोदी

देहरादून में आयोजित उत्तराखंड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023 के शुभारंभ अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि मेक इन इंडिया' की तरह एक मूवमेंट चलना चाहिए 'वेड इन इंडिया', शादी हिंदुस्तान में करो. मैं तो चाहूंगा आने वाले पांच साल में अपने परिवार की एक डेस्टिनेशन शादी उत्तराखंड में करिए.

Advertisement
X
उत्तराखंड में दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी
उत्तराखंड में दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तराखंड में दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन का शुभारंभ किया. इस सम्मेलन में देश औऱ दुनिया के बड़ी संख्या में निवेशक और प्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया, 'हमने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों के साथ 2.5 लाख करोड़ रुपए के MoU पर हस्ताक्षर का लक्ष्य रखा था औरअभी तक 44,000 करोड़ रुपए का निवेश धरातल पर उतार दिया है.'

Advertisement

उत्तराखंड के लोगों ने कर दिखाया- पीएम

वैश्विक निवेशक सम्मेलन के शुभारंभ अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि सामर्थ्य से भरी ये देवभूमि निश्चित रूप से आपके लिए बहुत सारे द्वार खोलने जा रही है.आज भारत विकास भी और विरासत भी के जिस मंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है, उत्तराखंड उसका प्रखर उदाहरण है. पीएम ने कहा कि आकांक्षी भारत आज अस्थिरता नहीं चाहता, वह आज स्थिर सरकार चाहता है. हाल में हुए विधानसभा चुनाव में हमने ये देखा है और उत्तराखंड के लोगों ने इसे पहले ही करके दिखाया है.

वेडिंग डेस्टिनेशन को लेकर कही बड़ी बात

उत्तराखंड को परफेक्ट वेडिंग डेस्टिनेशन बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'देश के धन्नासेठों को कहना चाहता हूं कि हमारे यहां माना जाता है कि जो शादी होती है तो उसमें जोड़े ईश्वर बनाता है.मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि जब जोड़े ईश्वर बना रहा है, तो जोड़ा अपने जीवन की यात्रा उस ईश्वर के चरणों में आने की बजाय विदेश में जाकर क्यों करता है? मैं तो चाहता हूं कि अपने देश के नौजवानों के लिए कि जैसे ही मेक इन इंडिया (Make in India) है ना, वैसे ही एक मूवमेंट वेडिंग इन इंडिया (Wedding in India)चलना चाहिए .. शादी हिंदुस्तान में करो.. ये दुनिया के देशों में शादी कर रहे हैं हमारे देश के धन्नासेठ..ये हमारे यहां आजकल एक फैशन हो गया है. कई लोग यहां भी बैठे होंगे..'

Advertisement

लोगों से अपील करते हुए पीएम ने कहा, 'मैं तो चाहूंगा कि आप कुछ निवेश कर पाओ या नहीं कर पाओ, उसे छोड़ो..कम से कम आने वाले पांच साल में अपने परिवार की कम से कम एक शादी उत्तराखंड में करिए. अगर एक साल में यहां पांच हजार शादियां भी होने लग जाए ना, नया इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा हो जाएगा और ये दुनिया के लिए नया वेडिंग डेस्टिनेशन बन जाएगा. भारत के पास इतनी ताकत है कि ये मिलकर तय करे तो हो जाएगा.' पीएम मोदी ने कहा कि बदलते हुए समय के साथ-साथ भारत में भी आज परिवर्तन की एक तेज हवा चल रही है.

सशक्त ब्रांड बनेगा उत्तराखंड

उत्तराखंड की खूबसूरती की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आज भारत को देखने के लिए भारतीयों और विदेशियों दोनों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है.हम पूरे देश में थीम बेस्ड टूरिज्म सर्किट तैयार कर रहे हैं. कोशिश ये है​ कि भारत के नेचर और हेरिटेज दोनों से ही दुनिया को परिचित कराया जाए.इस अभियान में उत्तराखंड, टूरिज्म का एक सशक्त ब्रांड बनकर उभरने वाला है.

Live TV

Advertisement
Advertisement