क्या कोई भूत किसी महिला को प्रेग्नेंट कर सकता है? यह सवाल सुनने में भले ही अजीब लग रहा है लेकिन ऐसा ही मामला उत्तराखंड में सामने आया है. एक युवती ने हरिद्वार पुलिस से शिकायत की है कि एक साये ने उसे प्रेग्नेंट कर दिया और उसके जुड़वा बच्चे हुए. हालांकि ये बच्चे अब गायब हो गए हैं. महिला ने पुलिस ने गुहार लगाई है कि वो उसके बच्चों को ढूंढ कर लाए.
फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रही यह युवती बीते बुधवार को कनखल थाने पहुंची. इसके हाथ में काले रंग का एक बैग था. युवती ने बैग में रखी डायरी निकालकर उसमें आपबीती लिखी होने की बात कही. युवती को देखकर एक बार तो थाने में मौजूद पुलिसकर्मी हक्के-बक्के रह गए.
26 साल की इस युवती ने बताया कि बीते साल एक साये ने उसे गर्भवती कर दिया था. यही नहीं उसने दो जुड़वा बच्चों को जन्म भी दिया.
युवती का कहना है कि वो बीएड कर चुकी है और अब इंजीनियरिंग की स्टूडेंट है. युवती की अटपटी बातें सुनकर पुलिसकर्मियों को समझते देर नहीं लगी कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है. युवती से छुटकारा पाने के लिए पुलिस ने उससे कहा कि उसकी शिकायत दर्ज हो गई है. अब वह उसके बच्चों को ढूंढ निकालेंगे. इस पर युवती ने सवाल किया कि बच्चों को ढूंढने में कितने दिन लगेंगे.
इस सवाल का पुलिस से जब जवाब देते नहीं बना तो आखिर में तय हुआ कि जब पता चलेगा तो उसे सूचित कर देंगे. तब जाकर युवती थाने से चली गई. महिला एसआई भावना कैंथोला ने बताया कि युवती की मानसिक हालत ठीक नहीं लग रही है. वह उसके परिजनों से बात करेंगी.