scorecardresearch
 

सिलक्यारा टनल से बचाए गए पिंकू की मां बोली- बेटे को प्यार से चूमूंगी, नए कपड़े पहनाऊंगी

सिल्क्यारा टनल से जब मजदूरों का निकलना शुरू हुआ तो उनके परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मजदूर पिंकू सरदार की मां हीरा सरदार कहती हैं कि वह अपने बेटे का स्वागत नए कपड़े पहनाकर करेगी और उसे खूब प्यार से चूमेगी. वह कभी भी अपने बेटे को अब बाहर काम पर जाने नहीं देगी.

Advertisement
X
बेटे के सिल्क्यारा टनल से बाहर आने पर माता-पिता हुए खुश
बेटे के सिल्क्यारा टनल से बाहर आने पर माता-पिता हुए खुश

उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल से जब मजदूरों का निकलना शुरू हुआ तो उनके परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. झारखंड के डुमरिया शहर में रहने वाले पिंकू सरदार के माता-पिता बेटे के बाहर आने से बेहद खुश हैं. पिंकू मैट्रिक पास करने के बाद पिता के कैंसर के इलाज के लिए पैसे जुटाने के लिए काम करने गया था.

Advertisement

पिंकू की मां हीरा सरदार कहती हैं कि वह अपने बेटे का स्वागत नए कपड़े पहनाकर करेगी और उसे खूब प्यार से चूमेगी. वह कभी भी अपने बेटे को अब बाहर काम पर जाने नहीं देगी. पिंकू का भाई भी पिता की सेवा के लिए घर में पास ड्राइवर का काम करता है. वह भी भाई के मौत के मुंह से निकलने पर काफी खुश हैं.

बेटे के टनल से निलकर माता-पिता का खुशी का ठिकाना नहीं रहा

वहीं मानिकपुर सहित अन्य पांच मजदूरों गांव में भी खुशी की लहर है. इस गांव से 6 युवा वहां काम करने गए हैं, जिसमें 3 टनल में फंस गए थे. जबकि कुछ डर से काम छोड़कर बिना वेतन लिए भाग कर अपने घर आ गए. सिल्क्यारा टनल में फंसे सभी मजदूरों को 60 मीटर की एक 800 MM की पाइप के जरिए निकाला गया.

Advertisement

एनडीआरएफ की टीमों ने सभी मजदूरों को स्ट्रेचर और रस्सी की मदद से पाइप के जरिए बाहर निकाला है. सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए बचाव अभियान अब से लगभग 17 दिन पहले शुरू हुआ था, जो अब जाकर खत्म हुआ. 

सभी 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया 

बता दें, रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF, SDRF, बीआरओ, आरवीएनएल, एसजेवीएनएल, ओएनजीसी, आईटीबीपी, एनएचएआईडीसीएल, टीएचडीसी, उत्तराखंड राज्य शासन, जिला प्रशासन, भारतीय थल और वायुसेना के अलावा अन्य संगठनों के अधिकारियों और कर्मचारियों की अहम भूमिका रही.

Live TV

Advertisement
Advertisement