योग गुरु बाबा रामदेव ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है. बाबा रामदेव ने कहा है कि मंदिर का निर्माण कोर्ट से नहीं बल्कि संसद से होगा. स्वामी रामदेव ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण का रास्ता संसद से साफ होगा.
हरिद्वार में शहरी निकाय के लिए हो रहे चुनाव में वोट डालने पहुंचे बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सच्चा राम भक्त बताया. इस दौरान बाबा रामदेव के साथ उनके सहयोगी बालकृष्ण भी मौजूद थे. बाबा ने कहा कि संसद पर राम मंदिर बनवाने के लिए दबाव डाला जा रहा है. योग गुरु ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि संसद और कोर्ट राम मंदिर नहीं बनाती है तो देश में विद्रोह हो सकता है.
इससे पहले वाराणसी भी रामदेव ने कहा था कि अगर राम मंदिर नहीं बना तो देश में साम्प्रदायिक माहौल खराब होगा और इससे सामाजिक वैमनस्य पैदा होगा. बाबा रामदेव ने कहा था कि राम मंदिर के मसले पर अब अभी नहीं, तो कभी नहीं के कॉन्सेप्ट पर काम करना होगा.Uttarakhand: Baba Ramdev casts his vote for the local body elections, in Haridwar pic.twitter.com/uSZ7jKyqII
— ANI (@ANI) November 18, 2018
वाराणसी में बाबा रामदेव ने राम मंदिर की पैरवी करते हुए कहा था कि राम मंदिर का मुद्दा समझौते के दौर से निकल चुका है, अब संसद में कानून लाओ और मंदिर बनाओ के प्रावधान पर काम करना होगा.