Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को उत्तराखंड में अपने पैतृक गांव पहुंचे. पांच साल बाद सीएम योगी आदित्यनाथ जब अपने गांव पहुंचे तो भावुक हो गए. जब सीएम योगी आदित्यनाथ ने यमकेश्वर के पंचूर गांव में कदम रखा तो उनके मन में वो तमाम यादें ताजा हो गईं, जो उनके बचपन से जुड़ी हुई थीं.
इस बीच, एक सभा को संबोधित करने के दौरान उन्होंने माता-पिता और गुरु महंत अवैद्यनाथ को याद किया. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भावुक हो गए. उनकी आंखें आंसुओं से भर आईं और कुछ ही पल में वो आंसू उनकी आंखों से छलक गए.
बता दें कि संन्यास के करीब 28 साल बाद योगी आदित्यनाथ अपने घर में रात बिताएंगे. योगी से मिलने के लिए उनकी तीन बहनें पहले ही घर पहुंच चुकी हैं. उनके तीनों भाई भी घर पर हैं. सीएम योगी अपने रिश्तेदारों से भी मिलेंगे.
मां-बहन ने की थी योगी से यह मांग
यूपी में दूसरी बार जीत के बाद योगी के शपथ ग्रहण के समय उनकी मां और बहन ने 'आजतक' के कैमरे पर इच्छा जाहिर की थी कि वो चाहते हैं कि योगी आदित्यनाथ एक बार घर आकर उनसे मिलें और फिर यूपी का कामकाज संभालें. यूपी में प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतने के बाद पहली बार योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड पहुंचे हैं.
उत्तराखंड दौरे का ये है कार्यक्रम
सीएम योगी आदित्यनाथ 3 से 5 मई तक उत्तराखंड के दौरे पर हैं. 3 मई को सीएम योगी ने पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर में गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय परिसर में अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया. उसके बाद रात्रि विश्राम अपने पैतृक गांव पंचूर में करेंगे. सीएम योगी 4 मई को पंचूर के पैतृक घर पर अपने छोटे भाई महेंद्र सिंह बिष्ट के बेटे के मुंडन कार्यक्रम में शामिल होंगे.
4 मई को योगी आदित्यनाथ के पारिवारिक कार्यक्रम को गुप्त रखा गया है. यूपी और उत्तराखंड पुलिस ने पूरे घर पर किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 5 मई को योगी आदित्यनाथ हेलिकॉप्टर से हरिद्वार पहुंचेंगे. हरिद्वार में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग और उत्तराखंड पर्यटन के होटल अलकनंदा का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही साधु संतों द्वारा सम्मान समारोह का भी कार्यक्रम है. वहीं 5 मई को योगी आदित्यनाथ वापस लखनऊ के लिए रवाना होंगे.