उत्तराखंड के मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) के स्टाफ क्वार्टर में एक 22 वर्षीय लड़के का शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
मृतक की पहचान श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल निवासी अनुकूल रावत के रूप में हुई है, जो अकादमी के मल्टी टास्क डिपार्टमेंट (एमटीएस) में कार्यरत था. घटना के बाद अकादमी परिसर में हड़कंप मच गया. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मृतक ने महिला की वेशभूषा धारण की थी. उसने चूड़ियां, बिंदी और मेकअप किया हुआ था, जिससे यह घटना और भी रहस्यमयी बन गई.
22 साल के लड़के ने स्टाफ क्वार्टर में की खुदकुशी
पुलिस ने बताया कि मृतक अपने सरकारी आवास में अकेले रहता था. बताया जा रहा है कि देर शाम वह कमरे में गया, लेकिन सुबह काम पर नहीं पहुंचा. उसके सहयोगियों ने जब दरवाजा खटखटाया, तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
इस अजीबो-गरीब तरीके से की गई आत्महत्या से हर कोई हैरान. युवक ने लिपस्टिक और बिंदी लगाकर श्रृंगार किया था और साड़ी भी पहनी हुई थी. पुलिस ने उसके मोबाइल को कब्जे में लेकर मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है. बता दें, बता दें कि 6 महीने पहले भी अज्ञात कारणों के चलते उधमसिंह नगर जिले के पंतनगर एयरपोर्ट पर तैनात असिस्टेंट मैनेजर एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने माथे पर बिंदी और होंठों पर लिपिस्टिक लगाकर लड़की का वेश धरकर आत्महत्या की थी.
साड़ी, लिपिस्टिक लगाकर फांसी पर लड़का मिला लड़का
पुलिस ने दरवाजे को कारपेंटर की मदद से तुड़वाया, तब जाकर शव बरामद हुआ. शव की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई है और मामले की जांच जारी है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और पोस्टमार्टम की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)