Uttarakhand tragedy के बारे में लगभग पूरा भारत जानता है. Rishi Ganga Power project के आस पास 7 February की सुबह ग्लेशियर टूटने से ये तबाही हुई. ये प्रोजेक्ट Chamoli के रैणी इलाके में उस जगह बना है जहां Dhauliganga River और Rishi Ganga River मिलती हैं. ग्लेशियर के टूटने की वजह से नदी ओवरफ्लो हो गई और तेज़ रफ्तार से बहते इस सैलाब ने तबाही मचा दी. लेकिन सवाल उठ रहे हैं कि कहीं इस Tragedy के पीछे 56 Years Old Device तो नहीं ?