scorecardresearch
 
Advertisement

सजी-धजी डोली, समाधि पूजा, देखें Kedarnath में शीतकालीन कपाट बंद होने की तैयारी

सजी-धजी डोली, समाधि पूजा, देखें Kedarnath में शीतकालीन कपाट बंद होने की तैयारी

बाबा केदारनाथ के कपाट शनिवार को बंद कर दिए गए. ये कपाट पूरे विधि-विधान के साथ 6 महीनों के लिए बंद कर दिए गए हैं. अब यहां 6 महीने तक श्रद्धालुओं की एंट्री बंद रहेगी. इन 6 महीनों में बाबा शीतकालीन प्रवास पर उखीमठ में रहेंगे. बाबा को ओम्कारेश्वर मन्दिर उखीमठ पहुंचाने के लिए फूलों से डोली सजाई गयी और आर्मी बैंड की अगुआई में इसे रवाना किया गया. बाबा केदार की डोली के साथ भक्तों का हुजूम भी चल पड़ा. रामपुर और गुप्तकाशी होते हुए, 8 नवंबर को डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओम्कारेश्वर मंदिर पहुंचेगी. इसके बाद बाबा की 6 महीने तक यहीं पूजा होगी. देखें केदारनाथ से संजय शर्मा की ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement