उत्तराखंड में अंकिता भंडारी की हत्या के बाद लोगों का गुस्सा थम नहीं रहा है. शनिवार को अंकिता के शव का पोस्टमार्टम हुआ. इस दौरान नाराज लोगों ने एम्स के बाहर भी नारेबाजी की और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की. इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया है. पुष्कर सिंह धामी ने आजतक से बातचीत में कहा कि जघन्य अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
After the murder of Ankita Bhandari in Uttarakhand, the anger of the people is not stopping. The post-mortem of Ankita's body was done on Saturday. During this, angry people also raised slogans outside AIIMS and demanded strict action against the culprits.