scorecardresearch
 
Advertisement

Avalanche News: एवलांच हादसे में 22 लोग अब भी लापता, खोज जारी

Avalanche News: एवलांच हादसे में 22 लोग अब भी लापता, खोज जारी

उत्तरकाशी एवलांच हादसे में हिमस्खलन की चपेट में आने के कारण नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (NIM) के 29 पर्वतारोहण प्रशिक्षु लापता हो गए थे. इस घटना में पहले चार शव बरादम किए गए थे. गुरुवार को भी सेना द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में पांच और शव बरामद किए गए हैं. दिल दहला देने वाले हादसे में 22 लोग अभी भी लापता है. लापता लोगों की तलाश अभी भी जारी है. लापता जवानों की तलाश के लिए अब हाई एल्टिट्यूड वॉर फेयर स्कूल (HAWS) गुलमर्ग की टीम भी लग चुकी. ये घटना द्रोपदी का डांडा शिखर पर हिमस्खलन के बाद हुई थी.

Advertisement
Advertisement