उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित माणा गांव में भयानक हिमस्खलन के कारण 57 मजदूर दब गए हैं। अब तक 16 मजदूरों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, लेकिन 41 अभी भी फंसे हुए हैं। भारतीय सेना, बीआरओ, और विपदा प्रबंधन दल के साथ आईटीबीपी की टीम भी वहां बचाव कार्य में लग चुकी है। भारी बर्फबारी और खराब मौसम बचाव कार्य को मुश्किल बना रहे हैं, लेकिन प्रशासन की हर संभव मदद जारी है। एनडीआरएफ की तीन और टीमें मौके पर पहुँच चुकी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संकट की घड़ी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से समन्वय स्थापित किया है।