उत्तराखंड के बद्रीनाथ में एक बड़े हादसे में हिमस्खलन के कारण 57 मजदूर दब गए हैं. आईटीबीपी और अन्य बचाव दल तेजी से राहत कार्य चला रहे हैं. इनमें से 16 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि 41 अभी कुछ मजदूर बर्फ में फंसे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बचाव कार्यों की तैयारी की पुष्टि की है, लेकिन भारी बर्फबारी के कारण यह कार्य जटिल हो गया है. सरकार बचाव कार्य में जुटी हुई है ताकि जल्द से जल्द सभी मजदूरों को सुरक्षित किया जा सके.