उत्तराखंड के चमोली जिले में बद्रीनाथ धाम के नजदीक माणा गांव में एक बड़ा हादसा हुआ है। बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन द्वारा सड़क निर्माण के दौरान अचानक आए बर्फीले तूफान में 57 मजदूर दब गए। इस दुःखद स्थिति में बचाव कार्य जारी है जहां 10 मजदूरों को बचा लिया गया है लेकिन 47 मजदूरों का अभी तक कोई पता नहीं चला है। आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं, लेकिन ऊंचाई और खराब मौसम के कारण बचाव कार्य में कठिनाइयां आ रही हैं। अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं ताकि जल्द से जल्द राहत का काम हो सके।