उत्तराखंड के चमोली में शुक्रवार सुबह भयंकर बर्फीले तूफान ने तबाही मचा दी. इस तूफान में 57 मजदूर बर्फ के नीचे दब गए थे, जिनमें से 32 को बचा लिया गया है, जबकि 25 अभी भी फंसे हुए हैं और लगातार बचाव कार्य जारी है. बीआरओ की टीम बद्रीनाथ हाइवे पर काम कर रही थी और सेना के साथ एनडीआरएफ, आईटीबीपी समेत कई एजेंसियां इस ऑपरेशन में शामिल हैं. खराब मौसम और भारी बर्फबारी के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं. केंद्र और राज्य सरकारें सतर्क हैं और मौसम विभाग ने 28 फरवरी तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.