Uttarakhand News: उत्तराखंड के चंपावत में एक बस नदी में बह गई है शुक्र है कि इस हादसे में किसी की जिंदगी का नुकसान नहीं हुआ है. काफी जद्दोजहद कर चालक ने अपनी जान बचा ली. बता दें कि उत्तराखंड पर अगले कुछ दिन संकट के गहरे काले बादल मंडराएंगे. तीन दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया जा चुका है. भारी बारिश से हाईवे ट्रैफिक ठप पडा है और लोग फंसे पडे हैं. कुछ और दिनों तक पहाड़ी राज्यों को मौसम का अटैक झेलना होगा. देखें ये वीडियो.
A bus has washed away in a river in Champawat, Uttarakhand, thankfully no life has been lost in this accident. Although driver has saved his life. Watch this video to know more.