scorecardresearch
 
Advertisement

गढ़वाल: सदमे में पैतृक गांव सैंड के लोग, देखें CDS बिपिन रावत का पुश्तैनी घर

गढ़वाल: सदमे में पैतृक गांव सैंड के लोग, देखें CDS बिपिन रावत का पुश्तैनी घर

तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में देश ने बहादुर जनरल सीडीएस बिपिन रावत को खो दिया. हादसे में जनरल रावत, उनकी पत्नी समेत तेरह लोगों का निधन हो गया. देश भर में शोक की लहर है. हर कोई गहरे सदमे में है. जनरल बिपिन रावत के पैतृक गांव सैंड, पौड़ी गढ़वाल में आज भी उनके सगे सम्बन्धी रहते हैं. आजतक संवाददाता दिलिप सिंह राठौर सैंड गावं पहुंचे, जहां जनरल रावत का बचपन बीता. देखें सैंड गावं, पौड़ी गढ़वाल से ये खास रिपोर्ट.

Chief of Defence Staff (CDS) General Bipin Rawat, his wife Madhulika Rawat, and 11 other persons who were on board IAF’s Mi-17V5 chopper died after it crashed near Tamil Nadu’s Coonoor on Wednesday. General Bipin Rawat's death plunged the nation into a state of grief. Watch ground report from Bipin's ancestral Uttarakhand village.

Advertisement
Advertisement