हरिद्वार में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं. कोरोना को देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा इसे लेकर दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. साथ ही इस बार यह मेला बेहतर तरीके से आयोजित हो सके, इसके लिए आईएस दीपक रावत को जिम्मेदारी दी गई है. इस बाबत दीपक रावत ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन्स को फॉलो करते हुए हम चार घंटे में 15 से 16 लाख लोगों को स्नान करवा सकते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि हम अपने टैगलाइन सुंदर कुंभ स्वच्छ कुंभ पर काम कर रहे हैं. देखें रिपोर्ट.