scorecardresearch
 
Advertisement

Chamoli Disaster: मलबे से अबतक 50 लोगों के शव बरामद, अभी भी 154 लोग लापता

Chamoli Disaster: मलबे से अबतक 50 लोगों के शव बरामद, अभी भी 154 लोग लापता

उत्तराखंड के चमोली जिले में सात फरवरी को ग्लेशियर टूटने से आए सैलाब में मरने वालों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है. इस घटना के बाद से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. टनल से मलबा और कीचड़ हटाए जाने का काम 9वें दिन भी जारी है. कुछ लोगों के अब भी टनल में फंसे होने की आशंका है. उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने के बाद जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई गांवों से संपर्क टूटने के बाद आईटीबीपी ने वहां राहत कैंप लगाए हैं और लोगों को जरूरी चीजें मुहैया कराई जा रही हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Rescuers found 12 more bodies from the site of a flash flood in Uttarakhand’s Chamoli district on Sunday, a week after the disaster struck, bringing the death toll to 50 with more than 154 people still missing. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement